Latest Current Affairs 2018 One Liners | SSC | Bank Exams

Current Affairs 2018 One Liners

current-affairs-2018

Today we'r providing latest current affairs one liners for various exams like SSC , Bank and other state level exams. The pdf is compiled by monoclass, so the credit goes to them we'r just sharing for the sake of the aspirants.

Tags: 

Download Latest current Affairs 2018 | Current Affairs One Liners 2018 |  Current Affairs for SSC CGL 2018 | Current Affairs for Haryana Police | Current Affairs Questions 2018
  • अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस प्रतिवर्ष जितने तारीख को मनाया जाता है-29 जुलाई
  • हाल ही में, किस स्थान पर दुनिया का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र आरंभ किया गया है? –आंध्रप्रदेश (अमरावती)
  • किस देश ने हाल ही में, हाइपरसॉनिक विमान का सफल परीक्षण किया है? –चीन
  • हाल ही में, किसे पेप्सिको के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है? – रामोन लगूर्टा
  • चीन ने जिस देश के साथ ब्रह्मपुत्र और सतलुज नदियों के पानी संबंधी आंकड़े साझा करने पर सहमति जताई है- भारत
  • भारत हाल ही में, अमेरिका से STA-1 रैंकिंग हासिल करने वाला कौनसा एशियाई देश बना है? – तीसरा
  • किस राज्य की हाईकोर्ट ने हाल ही में, राज्य में हाथियों के व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाई है? – उत्तराखंड
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन (स्थाई खाता संख्या) को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर जिस तारीख तक कर दी गई है– 30 जून
  • हाल ही में जिस नोबल शांति पुरस्कार विजेता ने उन पर हुए आतंकी हमला होने के छह वर्ष बाद अपने देश का दौरा किया- मलाला यूसुफ़ज़ई
  • उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने हाल ही में इस देश के राष्ट्राध्यक्ष से उनके देश जाकर मुलाकात की – चीन
  • सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जिनके खिलाफ विपक्षी दल महाभियोग लाना चाहते हैं – दीपक मिश्रा
  • हाल ही में जिस देश ने घोषणा की कि वह ब्रह्मपुत्र और सतलज नदियों को लेकर सूचनाओं की साझेदारी बहाल करेगा- चीन
  • उत्तर प्रदेश में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम अब यह लिखें जाने का फैसला लिया गया- डॉ. भीमराव“रामजी” आंबेडकर
  • जिस देश की नौसेना ने आतंकी संगठन लिट्टे के एक जहाज़ समेत कई बुलेटप्रूफ वाहनों को अपने पश्चिमी तट पर समुद्री गहरे क्षेत्र में डुबा दिया है- श्रीलंका
  • जिस राज्य की विधानसभा ने विधायकों के वेतन में वृद्धि करने के लिए हाल ही में एक बिल पारित किया है- केरल
  • सुप्रीम कोर्ट ने 27 मार्च 2018 को कर्नाटक हाई कोर्ट के जिस पूर्व मुख्य न्यायाधीश को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया- जवाद रहीम
  • चुनाव आयोग ने हाल ही में जिस राज्य के विधानसभा चुनाव की तारीखें लीक होने के मामले में एक जांच समिति गठित की है जो सात दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी- कर्नाटक
  • इसरो द्वारा सेना की संचार व्यवस्था में सहायता के लिए जो सेटेलाईट प्रक्षेपित किया गया- GSAT-6A
  • केन्द्र सरकार ने मई 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए जितने लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है-1.5 लाख
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को जिस देश में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया- सिंगापुर
  • फोर्ब्स द्वारा जारी 30 अंडर 30 एशिया 2018 सूची में कुल जितने लोगों को शामिल किया गया है जिनमें से सर्वाधिक 65 लोग भारतीय हैं- 300
  • वह आईआईटी संस्थान जिसने विदेश जाकर इंटर्नशिप करने के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की – आईआईटी खड़गपुर
  • वह सरकारी अधिकारी जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पासपोर्ट जारी नहीं किया जायेगा – सिविल सेवा अधिकारी
  • हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी की गयी बेसलाइन रैंकिंग में जिस जिले को सबसे पिछड़ा जिला बताया गया- मेवात
  • सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आईपीसी की इस धारा में दोषी पाए गये व्यक्तियों को उम्रकैद से कम सजा देना गैरकानूनी घोषित किया – धारा-302
  • वह राज्य जिसने हर जिले में बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र आरंभ किये जाने की घोषणा की – हरियाणा
  • जिस देश से विश्व के सबसे बड़े क्रूज लाइनर, सिम्फनी ऑफ़ सीज ने अपनी जलयात्रा शुरू की है- फ्रांस
  • वह कंपनी जिसने छोटे शहरों को ध्यान में रखते हुए कंटेंट डिलिवरी ऐप लॉन्च किया – इनयूनी
  • बॉल टैम्परिंग विवाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को यह सज़ा सुनाई है- एक वर्ष का प्रतिबंध
  • हाल ही में इस राज्य ने अपने बजट में जिला सुशासन सूचकांक शुरू करने की घोषणा की – हिमाचल प्रदेश
  • किस महिला खिलाड़ी ने हाल ही में, वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है? – कैरोलीना मारिन
  • हाल ही में, मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर रखा गया है? – दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
  • सऊदी अरब ने हाल ही में, किस देश के साथ व्यापारिक संबंधों पर रोक लगाने की घोषणा की है? – कनाडा
  • हाल ही में सुजुकी ने इस कम्पनी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में एक दूसरे के वाहन बेचने का निर्णय किया है – टोयोटा
  • वह ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति जिसने व्हीलचेयर के सहारे एवरेस्ट के आधार शिविर तक पहुंचने में सफलता हासिल की – स्कॉट डूलान
  • हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिस स्थान का दौरा करके 170 किलोमीटर लंबी 3,473 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया- वाराणसी
  • उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी का गठन किया गया है उसका नाम है – राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
  • हाल ही में पाकिस्तान ने इस महान शहीद स्वतंत्रता नायक के केस से जुड़ी सभी फाइलों को सार्वजनिक करने की घोषणा की – भगत सिंह
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई 2018 को जिस शहर में आयोजित ‘ट्रांस्फोर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ में हिस्सा लिया- लखनऊ
  • वह देश जिससे लिया गया कर्ज चुकाने के लिए पाकिस्तान को आईएमएफ बेलआउट पैकेज दिए जाने की बात की जा रही है – चीन
  • जिस मशहूर फिल्म निर्देशक को 65 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की केंद्रीय समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया- शेखर कपूर
  • भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) ने 28 मार्च 2018 को अपने जितने लेनदार बैंकों के साथ एकमुश्त समाधान समझौते पर हस्ता क्षर किए- आठ
  • जिस देश के वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में एक नए अंग ‘इंटरस्टिसम’ की खोज का दावा किया है जो त्वचा के ठीक नीचे, नसों, धमनियों, मांसपेशियों के बीच ऊतकों, पाचन तंत्र और मूत्र प्रणाली के आसपास हो सकता है- अमेरिका
  • हाल ही में, किसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है? –आशीष कुमार भूटानी
  • हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘बलराम दास टंडन’ का निधन हुआ है, वह थे? – पूर्व राज्यपाल
  • अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) हर वर्ष मनाया जाता है? –12 अगस्त को
For all questions please download the PDF given below:
Telegram